14-09-2017
हाल ही में, प्रिसीडियम सोनीपत में 'हिन्दी सप्ताह ' का आयोजन बड़े उत्साह से किया गया, जिस में कक्षा प्रथम, द्तीय तथा तृतीय के विद्यार्थीयों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ कबीर जी के दोहों से हुआ। उसके उपरांत 'एक बुढ़िया ने बोया दाना' कविता पर अभिनय करके विद्यार्थीयों ने 'मेहनत का फल मीठा होता है' का संदेश दिया। फलों पर आधारित पहेलियों, आश्चर्यजनक सत्य, हिंदी भाषा से संबंधित प्रश्नों तथा सब्जी मंडी में शहनाई जैसे कार्यक्रमों ने सबका मन मोह लिया।