15-09-2018
जन-जन की भाषा है हिंदी, भारत की आशा है हिंदी
जिसने पूरे देश को जोड़े रखा है, वो मजबूत धागा है हिंदी
हिन्दुस्तान की गौरवगाथा है हिंदी, एकता की अनुपम परंपरा है हिंदी
जिसके बिना हिन्द थम जाए, ऐसी जीवनरेखा है हिंदी I
हिंदी भाषा को सम्मान देने के लिए प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है | प्रीसिडियम सोनीपत में कक्षा पहली से तीसरी के छात्रों के लिए हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में कहानी और कविता वाचन की प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई , जिनमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया | इन प्रतियोगिताओं से बच्चों को हिंदी भाषा के विषय में जानकारी मिली | अगर हम आसान शब्दों में इस दिन को समझें तो यह हिंदी दिवस के अवसर पर पूरे राष्ट्र को एकजुट करता है। हम हिंदी भाषा के माध्यम से एक दूसरे के साथ और भी बेहतर तरीके से जुड़ते हैं।यह दिन हिंदी भाषा को सम्मान देने का दिन है जो विशेषकर नई पीढ़ी के बीच अपना महत्व खो रही है। हिंदी दिवस हमारे सांस्कृतिक जड़ों को फिर से देखने और अपनी समृद्धता का जश्न मनाने का दिन है। हिंदी हमारी मातृभाषा है और हमें इसका आदर और उसका मूल्य समझना चाहिए।