14-09-2020
प्रेसिडियम विद्यालय में १४ सितंबर हिंदी दिवस को ऑनलाईन विशेष दिवस के रूप में मनाया गया | कक्षा तीसरी के छात्रों ने ऑनलाईन प्रार्थना सभा आयोजित की गई। इस मौके पर विद्यार्थियों ने संगीत,नृत्य,कविता -पाठ, भाषण, स्लोगन -लेखन, कहानी आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से हिंदी भाषा के महत्व को बताया |विद्यार्थियों ने मुहावरों की लच्छेदार भाषा का प्रयोग करते हुए मुहावरों की एक अद्भुत जुगल बंदी भी प्रस्तुत की | इस उपलक्ष्य पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रागनी मनसुखानी ने भी मातृभाषा हिंदी में अपने विचार व मनोभाव प्रकट करते हुए विद्यार्थियों को मातृभाषा हिंदी के प्रति आदर और सम्मान की दृष्टि रखने के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि भारत में हर साल हिंदी दिवस 14 सितंबर को मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन भारत की संविधान सभा ने देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी भाषा को भारत की आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया गया था। इसी खुशी में हर साल हिंदी दिवस मनाया जाता है।